Md Rizwan on Virat Kohli: ‘हमने विराट कोहली को आउट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए’ पाकिस्तानी कप्तान ने मैच के बाद किया खुलासा

Md Rizwan on Virat Kohli: 'हमने विराट कोहली को आउट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए' पाक्स्तिानी कप्तान ने मैच के बाद किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 09:28 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 10:25 AM IST

Md Rizwan on Virat Kohli: 'हमने विराट कोहली को आउट करने की बहुत कोशिश की / Image Source: BCCI X

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान का चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान लगभग खत्म हो चुका है
  • बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच जीतना होगा
  • रिजवान ने विराट कोहली की मेहनत और अनुशासन की सराहना की, और कहा कि वह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती थे

दुबई: Md Rizwan on Virat Kohli पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया । भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है। पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है।

Read More: PM Modi Visit MP : पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास… विधायकों, सांसदों और पार्टी नेताओं से पूछे कई सवाल, भविष्य के लिए दिए ये गुरु मंत्र

Md Rizwan on Virat Kohli रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया । हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है। एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है। हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिये थी।’’ उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया।

Read More: Shashi Tharoor Latest News: कांग्रेस छोड़ सकते हैं शशि थरूर? अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिखाए बगावती तेवर, कह दी ये बड़ी बात

उन्होंने कहा ,‘‘ वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं। पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाये। उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है। हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके।’’ रिजवान ने कहा ,‘‘ हम इस नतीजे से निराश है। हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके।’’ पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।

Read More: Rohit Sharma Fitness News: चैंपियन्स ट्रॉफी में खत्म हुआ रोहित शर्मा का सफर? फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, पाकिस्तान को हराने के बाद कही ये बात

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत से मिली हार के बाद क्या कहा?

मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान का चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान लगभग खत्म हो गया है

क्या पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है?

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से जीत की जरूरत है, लेकिन रिजवान ने कहा कि टीम का अभियान अब लगभग खत्म हो चुका है।

विराट कोहली के 51वें शतक पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का क्या कहना था?

रिजवान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह इतनी मेहनत करते हैं, जिससे वह प्रभावित हैं। उन्होंने कोहली की फिटनेस और अनुशासन को काबिले तारीफ बताया और कहा कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज को आउट करना बहुत मुश्किल था।

पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी क्यों जीती थी?

पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और रिजवान ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की।

पाकिस्तान को अपने अगले मैच में क्या करना चाहिए?

पाकिस्तान को अपने अगले और आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अपने सभी विभागों में सुधार करना होगा और मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।