नहीं रहे मिजोरम की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच, 45 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

विशाखापट्टनम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि की।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2021 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

coach Murtaza Lodhgar death News

नयी दिल्ली, बंगाल के पूर्व स्पिनर और मिजोरम अंडर-19 टीम के मुख्य कोच मुर्तजा लोधगर का शुक्रवार की रात को विशाखापट्टनम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि की।

Read More News:  वायरल बुखार एवं डेंगू से यहां अब तक 60 से अधिक की मौत, मृतकों में अधिकांश बच्चे

लोधगर 45 साल के थे और वह मिजोरम की टीम के साथ विशाखापट्टनम गये थे जहां टीम को वीनू मांकड़ ट्राफी (अंडर-19 राष्ट्रीय एकदिवसीय) में खेलना है। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू सत्र की शुरुआत भी होगी।

डालमिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘रात्रि भोज के बाद यह दुखद घटना हुई। मुर्त भाई (लोधगर) और टीम के फिजियो रात्रि भोज करने के बाद बाहर टहल रहे थे कि तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह नीचे गिर गये।’’

Read More News: बायो डीजल पर GST में कटौती, ऑनलाइन खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, जानिए GST काउंसिल की बैठक में लिए गए अहम फैसले

उन्होंने कहा, ‘‘फिजियो और टीम के अन्य सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। ’’

मुर्तजा ने अपने करियर में नौ रणजी ट्राफी मैच खेले जिनमें 34 विकेट लिये।

Read More News: पुलिस भी रह गई हैरान, जब एक मकान में फांसी पर लटकती मिली 4 लोगों की लाश, बच्ची सहित पांच की मौत