मोचिजुकी ने बार्टन के स्वप्निल अभियान को समाप्त किया, मैककेबे ने मेजिया को बाहर का रास्ता दिखाया

मोचिजुकी ने बार्टन के स्वप्निल अभियान को समाप्त किया, मैककेबे ने मेजिया को बाहर का रास्ता दिखाया

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 09:12 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 09:12 PM IST

 बेंगलुरु, 28 फरवरी (भाषा) सातवीं वरीयता प्राप्त शिंतारो मोचिजुकी ने हाइनेक बार्टन को हराकर बेंगलुरु ओपन के एकल स्पर्धा  में चेक गणराज्य के इस क्वालीफायर खिलाड़ी के स्वप्निल अभियान को शुक्रवार को समाप्त कर दिया।

साल 2019 के जूनियर विंबलडन चैंपियन ने बार्टन को 7-6(5), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला जेम्स मैककेबे से होगा।

ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के मैककेबे ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के निकोलस मेजिया को दो घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में  4-6, 6-4, 6-3 से हराया।

ग्रेट ब्रिटेन के बिली हैरिस ने भी दूसरी वरीयता प्राप्त ट्रिस्टन स्कूलकेट पर 6-2, 1-6, 7-5 की रोमांचक जीत के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

दूसरे वरीय ब्लेक बेयल्डन और मैथ्यू रोमियोस की जोड़ी ने गैर वरीय सिद्धांत बांठिया और परीक्षित सोमानी को 6-3, 7-6(6) से हराकर युगल फाइनल में जगह पक्की की।

भाषा आनन्द मोना

मोना