मूसा ने भारतीय अंडर-23 टीम के लिए 29 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की

मूसा ने भारतीय अंडर-23 टीम के लिए 29 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 02:37 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारतीय अंडर-23 पुरुष टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने बृहस्पतिवार को अगले महीने ताजिकिस्तान के दुशांबे में होने वाले मैत्रीपूर्ण मैचों के लिए 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की।

भारत अंडर-23 टीम 18 जून और 21 जून को क्रमशः दो मैचों में ताजिकिस्तान अंडर-23 और किर्गिज गणराज्य अंडर-23 टीमों का सामना करेगी जो सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है।

टीम का शिविर कोलकाता में एक जून से शुरू होगा और टीम 16 जून को दुशांबे के लिए रवाना होगी।

भारत अंडर-23 पुरुष राष्ट्रीय टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर: साहिल, प्रियांश दुबे, मोहम्मद अरबाज।

डिफेंडर: निखिल बारला, दिप्पेंदु बिस्वास, बिकाश युमनाम, प्रमवीर, क्लेरेंस फर्नांडीस, सज्जाद हुसैन पार्रे, मुहम्मद साहीफ, शुभम भट्टाचार्य, सुमन डे।

मिडफील्डर: विबिन मोहनन, लालरेमत्लुआंगा फनाई, विनिथ वेंकटेश, हर्ष पात्रे, राहुल राजू, लालरिनलियाना हनामटे, मैकर्टन लुइस निकसन, मंगलेंथांग किपगेन, चिंगंगबाम शिवाल्डो सिंह, मोहम्मद ऐमेन, हुइड्रोम थोई सिंह।

फॉरवर्ड: पार्थिब सुंदर गोगोई, एमडी सुहैल, कोरू सिंह थिंगुजम, मोहम्मद सनन के, एलन शाजी, जोसेफ सनी।

भाषा नमिता

नमिता