मेरे पदक ने दिखाया कि खेल और पढ़ाई साथ हो सकती है, IAS सुहास यथिराज

मेरे पदक ने दिखाया कि खेल और पढ़ाई साथ हो सकती है : नोएडा जिलााधिकारी सुहास यथिराज

  •  
  • Publish Date - September 8, 2021 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) पैरालंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के जिलाधिकारी सुहास यथिराज का कहना है कि यह गलतफहमी है कि खेल और पढ़ाई साथ में नहीं हो सकती।

पढ़ें- छात्रों, किसानों से लेकर महिलाओं के लिए सौगात, देखिए कैबिनेट के अहम फैसले

अड़तीस साल के सुहास के एक पैर के टखने में जन्मजात विकार है। 2016 में इस खेल में आने के बाद उन्होंने हाल में तोक्यो पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए रजत पदक हासिल किया।

पढ़ें- धर्मांतरण के विरोध में सैकड़ों बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गिरफ्तारी के बाद रिहा

अपनी इस उपलब्धि के लिये उन्होंने अपने दिवंगत पिता की प्रेरणादायी भूमिका को श्रेय दिया।

पढ़ें- अरुण कुमार सिंह ने बीपीसीएल के नए चेयरमैन का पद संभाला, गुप्ता नए निदेशक-वित्त 

इस नौकरशाह ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद कारपोरेट नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि वह नौकरी और अपने जुनून के बीच सही संतुलन बनाने के आदी हैं।

पढ़ें- नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण पर सहमति, बालाजी ट्रस्ट को 30 एकड़ जमीन नवा रायपुर में मिलेगी 

उन्होंने कहा, ‘‘बचपन से ही मैं दो घंटे खेलता था, खेल हमेशा से पढ़ाई के साथ मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। समाज में गलतफहमी ही है कि खेल और पढ़ाई साथ में नहीं हो सकती। ’’