पैर के दर्द के उपचार के बाद नडाल को विम्बलडन में खेलने की उम्मीद

पैर के दर्द के उपचार के बाद नडाल को विम्बलडन में खेलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - June 17, 2022 / 08:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मैड्रिड, 17 जून (एपी) रफाएल नडाल अपने बायें पैर के दर्द के नये इलाज की बदौलत एक हफ्ते तक ‘लंगड़ाये बिना’ चल रहे हैं जिससे 22 बार का यह ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विम्बलडन में खेलने की कोशिश करेगा।

नडाल ने कहा, ‘‘मेरी इच्छा विम्बलडन में खेलने की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर चीजें उस तरह से नहीं होती हैं जैसा कि मैं चाहता हूं तो हम देखेंगे कि क्या होता है। लेकिन मैं खुश हूं। मैं एक हफ्ते तक लंगड़ाये बिना चल रहा हूं। ’’

पैर के दर्द से परेशान नडाल ने दो हफ्ते पहले अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह इतनी परेशानी में खेलना जारी रख पायेंगे या नहीं।

वह दर्दनिवारक इंजेक्शन लेने के बाद ही रोलां गैरां ग्रैंडस्लैम पूरा खेल पाये थे। लेकिन स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह फिर से ऐसा नहीं करना चाहते।

एपी नमिता

नमिता