मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), 24 जनवरी (एपी) जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर से मैच से पहले हटने का फैसला किया।
चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका को तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर मैडिसन इंग्लिस के खिलाफ खेलना था। इस तरह उनके फैशन और विवादों भरे अभियान का अंत हो गया।
दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की, लेकिन अपनी चोट के बारे में नहीं बताया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अपने पिछले मैच के बाद उन्हें ‘अपने शरीर की एक ऐसी समस्या पर ध्यान देना है, जिसे इलाज की जरूरत है।’
ओसाका ने पोस्ट किया, ‘‘मैं आगे बढ़ने के लिए बहुत उत्साहित थी और यह सफर मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था इसलिए यहां रुकना मेरे दिल तोड़ने वाला है। लेकिन मैं और नुकसान का जोखिम नहीं उठा सकती ताकि मैं कोर्ट पर वापस आ सकूं। ’’
टूर्नामेंट द्वारा बाद में जारी किए गए बयान में ओसाका ने कहा कि उन्हें पेट के बाईं ओर दिक्कत थी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसी चोट है जो मुझे पहले भी कुछ बार हो चुकी है और मुझे लगा कि मैं इसे बर्दाश्त कर लूंगी। मैंने अपना पिछला मैच दर्द के साथ खेला था और मुझे लगा कि अगर मैं आज के मैच से पहले खुद को थोड़ा आराम दूं तो मैं इसे संभाल लूंगी। लेकिन मैंने वार्म-अप किया और दर्द बहुत ज्यादा हो गया। ’’
उन्होंने कहा कि इलाज तय करने से पहले उन्हें और जांच करवानी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है, मुझे लगता है कि गर्भावस्था के बाद मेरे शरीर में काफी बदलाव आया है। इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मुझे बहुत सावधान रहना होगा। ’’
ओसाका की बेटी शाई 2023 में जुलाई में टूर से 15 महीने के ब्रेक के दौरान हुई थी। उन्होंने 2024 में प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी और पिछले साल के अमेरिकी ओपन में पहली बार किसी मेजर के सेमीफाइनल में पहुंचीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वैसे बहुत स्वस्थ हूं औरर मुझे उम्मीद है कि मैं साल के बाकी समय में कुछ अच्छा टेनिस खेल पाऊंगी। ’’
टूर्नामेंट की शुरुआत में ओसाका की शानदार एंट्री वायरल हो गई थी क्योंकि वह अपने पहले दौर के मैच के लिए एक चौड़ी-किनारे वाली टोपी, घूंघट पहने और एक सफेद छाता पकड़े हुए कोर्ट पर आईं थीं। यह एक ऐसा डिजाइन था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि उनके कपड़ों के प्रायोजक नाइकी ने उन्हें बनाने दिया था।
दूसरे दौर में ओसाका ने सोराना क्रिस्टिया को एक करीबी मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-2 से हराया। यह मुकाबला कड़वाहट के साथ खत्म हुआ।
क्रिस्टिया मैच के दौरान ओसाका के खुद को उत्साहित करने के प्रयासों से नाराज थीं।
ओसाका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था। उन्होंने अमेरिकी ओपन में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। उन्होंने 2018 के फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया था। वह 2020 में फिर से अमेरिकी ओपन जीती थीं।
अब इंग्लिस का सामना दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा जिन्होंने अन्ना कालिंस्काया पर 6-1, 1-6, 6-1 से जीत दर्ज की।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द