नोएडा में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

नोएडा में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

नोएडा में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: January 23, 2021 8:52 am IST

नोएडा, 23 जनवरी (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा में नवनिर्मित इडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही उन्होंने चंद्रमौली पांडेय कुश्ती अकादमी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप की भी शुरूआत की ।

करीब सौ करोड रुपए की लागत से तैयार हुआ इनडोर स्टेडियम सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 8040 वर्ग मीटर में बना है । यहां 4000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस, हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी, मुक्केबाजी, कुश्ती, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, बॉलीवाल सहित अन्य खेल खेले जा सकते हैं।

 ⁠

भाषा सं मोना मोना

मोना


लेखक के बारे में