Sikander Raja Pakistan Offer: इस देश के क्रिकेट कप्तान पर डोरे डाल रही पाकिस्तान की टीम.. दिया खेलने का ऑफर, कप्तान से मिला करारा जवाब..

Sikander Raja Pakistan Offer: इस देश के क्रिकेट कप्तान पर डोरे डाल रही पाकिस्तान की टीम, दिया खेलने का ऑफर, कप्तान से मिला करारा जवाब..

Sikander Raja Pakistan Offer: इस देश के क्रिकेट कप्तान पर डोरे डाल रही पाकिस्तान की टीम.. दिया खेलने का ऑफर, कप्तान से मिला करारा जवाब..

Offer to Sikandar Raza to play with Pakistani cricket team

Modified Date: August 7, 2024 / 04:25 pm IST
Published Date: August 7, 2024 4:24 pm IST

Offer to Sikandar Raza to play with Pakistani cricket team: हरारे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरे देशों के खिलाड़ियों को हमेशा से प्रभावित करने की कोशिश की जाती रही हैं। कभी टीम के खिलाडी मैदान में दुसरे देशो के खिलाड़ियों को धर्मांतरण की नसीहत देते हैं तो कभी खेल के दौरान एब्यूजिंग जैसी हरकतों से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते पाए जाते हैं। ताजा मामला पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूक से जुड़ा हैं जिसने जिम्बाम्बे के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सिकंदर रजा को एक पेशकश की हैं।

Vinesh Phogat News : विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद आया बड़ा फैसला, सपोर्ट स्‍टाफ पर बैठेगी जांच कमिटी 

जानें क्या था ऑफर

दरअसल पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर और टीम प्रबंधन से जुड़े उमर फारूक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सिकन्दर रजा को पकिस्तान टीम से जुड़ने की पेशकश की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘क्या तुमने कभी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने के बारें में? तुम हमारे मध्यक्रम की समस्या को हल कर सकते हो।’

 ⁠

‘मैं सिर्फ जिम्बाम्बे का’

Offer to Sikandar Raza to play with Pakistani cricket team: वही उमर फारूक के इस ट्वीट का सिकन्दर रजा ने करारा जवाब दिया।सिकंदर रजा ने लिखा, ‘मैं पैदा जरूर पाकिस्तान में हुआ हूँ लेकिन मैं जिम्बाम्बे क्रिकेट के लिए बना हूँ, मैं क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ जिम्बाम्बे क्रिकेट का ही प्रतिनिधित्व करूंगा। उन्होंने मुझ पर समय और पैसा खर्च किया और मैं केवल उनके विश्वास को चुकाने की कोशिश कर रहा हूं। जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वह कभी भी इसे चुकाने के करीब भी नहीं पहुंचेगा। जिम्बाम्बे मेरा है और पूरी तरह से उनका हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown