पड़िक्कल, नायर की पारियों से कर्नाटक लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में

पड़िक्कल, नायर की पारियों से कर्नाटक लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में

पड़िक्कल, नायर की पारियों से कर्नाटक लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में
Modified Date: January 12, 2026 / 06:41 pm IST
Published Date: January 12, 2026 6:41 pm IST

बेंगलुरू, 12 जनवरी (भाषा) गत चैम्पियन कर्नाटक ने वर्षाबाधित मैच में वीजेडी पद्धति के जरिये मुंबई को 54 रन से हराकर लगातार चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके देवदत्त पडिक्कल ने 95 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाये जबकि भारत के अनुभवी बल्लेबाज करूण नायर ने 80 गेंद में नाबाद 74 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल थे । कर्नाटक ने जीत के लिये 255 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश होने तक 33 ओवर में एक विकेट पर 187 रन बना लिये थे ।

उस समय वीजेडी प्रणाली से लक्ष्य 132 रन था और कर्नाटक 55 रन आगे था जिससे उसे विजेता घोषित किया गया ।

 ⁠

इससे पहले मुंबई को करारा झटका लगा जब अभ्यास के दौरान ऊंगली में चोट के कारण उसके शीर्ष बल्लेबाज सरफराज खान (303 रन) टूर्नामेंट से बाहर हो गए ।

उनकी गैर मौजूदगी में मुंबई आठ विकेट पर 254 रन ही बना सके । शम्स मुलानी ने 86 रन बनाये जबकि सिद्धेश लाड ने 38 रन का योगदान दिया ।

कर्नाटक के लिये विद्याधर पाटिल ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अभिलाष शेट्टी और विद्वत कावेरप्पा ने दो दो विकेट चटकाये ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में