नईदिल्ली। Pakistan bowler Shaun Tait said टी20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड पाकिस्तान को छठे टी20 में 8 विकेट से करारी मात दी है। जिसके बाद पाकिस्तान एक क्रिकेटर का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। हार के बाद तेजगेंबाज शॉन टेट ने मीडिया के सामने कुछ ऐसा बयान दिया है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
Read More: घंटो की रंगोली बनेगी मिनटो में! वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह भाई वाह
Pakistan bowler Shaun Tait said दरअसल, टी20 मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी कोच शॉन टेट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी ही टीम के मेनेजमेंट का मजाक उड़ाया है। शॉन टेट का अटपटा बयान सुनकर पाकिसतान क्रिकेट बोर्ड के मॉडरेटर को बीच में आया और उसे समझाया गया।
आपको बता दें कि छठे हार के बाद पाकिस्तान ने शॉन टेट को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा। इस दौरान शॉन टेट काफी नराज नजर आ रहे थे। शॉन टेट ने कहा कि ‘जब वे बुरी तरह से हारते हैं, तो मुझे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजते हैं।’ इतना कहते ही PCB अधिकारी को बीच में आकर रोकना पड़ा और उसे समझाया गया।
बता दें कि पाकिस्तान टीम इद दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक 6 मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज 3-3 से बराबरी पर है। छठा मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
Pakistan bowling coach Shaun Tait speaks to the media after the sixth T20I#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/bS03Yp0WJf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022