बाईं कोहनी में चोट के बाद स्कैन के लिए गए पंत, साहा करेंगे विकेटकीपिंग, रविंद्र जडेजा को भी लगीं गेंद

बाईं कोहनी में चोट के बाद स्कैन के लिए गए पंत, साहा करेंगे विकेटकीपिंग, रविंद्र जडेजा को भी लगीं गेंद

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 05:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

सिडनी, नौ जनवरी ( भाषा ) । भारतीय टीम को शनिवार को झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोहनी में चोट लग गई जिसकी वजह से वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- इस ट्वीट के बाद ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने स्थाई रूप से रोक लगाई, कहा- आगे हिंसा और

आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा ने उनकी जगह ली । पंत को स्कैन के लिये ले जाया गया ।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बाईं कोहनी में चोट लगी । उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है ।’’

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: भंडारा के सरकारी अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 7 को बचाया

पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते समय चोट लगी । वह पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके । जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे ।

हरफनमौला रविंद्र जडेजा को भी गेंदबाजी वाले हाथ में शॉर्ट गेंद लगी और मैदान पर उपचार कराना पड़ा । यह देखना होगा कि वह गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं ।