मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) प्रशांत सिंह मस्कट में 25 से 26 अक्टूबर तक होने वाली एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवंस ट्रॉफी में भारत की 13 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को तीसरी वरीयता दी गई है। भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ (आईआरएफयू) ने बुधवार को यह घोषणा की।
भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, बहरीन, ईरान, इराक, जॉर्डन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लेबनान, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सऊदी अरब और सीरिया भी भाग लेंगे।
भारत को लेबनान और अफ़ग़ानिस्तान के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को लेबनान के खिलाफ करेगा।
भारतीय टीम : प्रशांत सिंह (कप्तान), दीपक पुनिया (उप कप्तान), सुमित कुमार रॉय, करण राजभर, देशराज सिंह, गौरव कुमार, असीस सबर, गणेश माझी, हितेश डागर, जावेद हुसैन, शाहनवाज अहमद, जुगल माझी, शिवम शुक्ला।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर