राजस्थान यूनाईटेड ने मदन महाराज को 2-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया

राजस्थान यूनाईटेड ने मदन महाराज को 2-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बेंगलुरू, 20 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने अंत में दो गोल करके बुधवार को यहां आई लीग क्वालीफायर के अंतिम राउंड में मदन महाराज एफसी को 2-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

उसके लिये सुरग छेत्री ने 88वें मिनट में पहला गोल किया जबकि दूसरा गोल इंजुरी टाइम (90+5) में हरप्रीत ने दागा।

अपने दोनों मैच जीतकर छह अंक से राजस्थान की टीम आई लीग स्थान हासिल करने के लिये शीर्ष स्थान पर है जबकि केंक्रे एफसी उससे पीछे है जिसके चार अंक हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर