आरसीबी और एलएसजी के आईपीएल मैच का स्कोर

आरसीबी और एलएसजी के आईपीएल मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 09:25 PM IST

बेंगलुरु, दो अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मंगलवार को यहां खेले गये आईपीएल टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

एलएसजी पारी:

क्विंटन डिकॉक का डागर बो टॉप्ली 81

लोकेश राहुल का डागर बो मैक्सवेल 20

देवदत्त पडिक्कल का रावत बो सिराज 06

मार्कस स्टोइनिस का डागर बो मैक्सवेल 24

निकोल्स पूरन नाबाद 40

आयुष बडोनी का डुप्लेसिस बो दयाल 00

कृणाल पंड्या नाबाद00

अतिरिक्त:10

कुल योग: 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन

विकेट पतन: 1-53, 2-73, 3-129, 4-143, 5-148

गेंदबाजी:

टॉप्ली 4-0-39-1

दयाल 4-0-24-1

सिराज 4-0-47-1

मैक्सवेल 4-0-23-2

डागर 2-0-23-0

ग्रीन 2-0-25-0

भाषा जारी आनन्द सुधीर

सुधीर