Sania Mirza's entry in WPL Tennis sensation Sania Mirza's entry

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की महिला IPL में एंट्री, BCCI ने सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम से जुड़ी

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2023 / 11:23 AM IST, Published Date : February 15, 2023/11:15 am IST

Sania Mirza’s entry in WPL: दिग्गज भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मेंटर बनाया गया है। आरसीबी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है। छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली मिर्जा ने अपना आखिरी बड़ा टूर्नामेंट 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेला था। वह मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना के साथ उपविजेता रहीं।

सोशल मीडिया के चक्कर में बेटी कर गई ऐसा कांड, इस गंदी करतूत से आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा

VIDEO: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल…. कलेक्टर को कहा ‘उल्लू का पट्ठा और मंत्रियों का चापलूस’

Sania Mirza’s entry in WPL: आरसीबी महिला टीम की मेंटर के रूप में अपनी नई भूमिका पर सानिया मिर्जा ने कहा, “मेंटर के तौर पर आरसीबी की महिला टीम से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के साथ एक क्रांतिकारी बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। आरसीबी और इसका ब्रांड दर्शन पूरी तरह से मेरी दृष्टि और दृष्टिकोण के साथ प्रतिध्वनित होता है क्योंकि मैंने अपने खेल के करियर को इसी तरह से आगे बढ़ाया है और यह भी है कि मैं अपने रिटायरमेंट के बाद खेलों में कैसे योगदान देती हूं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें