ऑगर-एलियासिमे स्टुटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में, शापोवालोव बाहर

ऑगर-एलियासिमे स्टुटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में, शापोवालोव बाहर

  •  
  • Publish Date - June 12, 2021 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

स्टुटगार्ट, 12 जून (एपी) कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने फ्रांस के उगो हम्बर्ट को हराकर स्टुटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना अमेरिका के सैम कुरे से होगाा।

ऑगर एलियासिमे ने क्वार्टरफाइनल में हम्बर्ट को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी जबकि कुरे ने 18 वर्षीय डॉमिनिक स्ट्राइकर को 6-7, 7-6, 6-3 से हराया।

वहीं शीर्ष रैकिंग के कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच से करीबी मैच में 5-7 6-7 से हार गये।

सिलिच सेमीफाइनल में आस्ट्रियाई जुरीज रोडियोनोव से भिड़ेंगे जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई एलेक्स डि मिनौर को 3-6, 6-3, 7-6 से हराया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द