शिखर धवन करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा को इस वजह से नहीं दिया मौका..

शिखर धवन करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा को इस वजह से नहीं दिया मौका : Shikhar Dhawan to lead India in ODIs against South Africa

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली । Shikhar Dhawan lead team India  टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते है। एक दिवसीय मैच के लिए धवन को कप्तान बनाया जा सकता है। टी20 विश्वकप खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ये फैसला ले सकती है। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ICC T20 वर्ल्ड के आठवे सीजन का आयोजन होने वाला है। इसके अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण फिर से टीम की अगुवाई कर सकते है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  Watch video : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला की मौत का वीडियो, देखकर कांप उठेगी आपकी रूह, परिजनों ने कहा… 

बता दें कि भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैच खेलेगा। पहला T20I 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा T20I 2 अक्टूबर, 2022 को गांधी जयंती पर गुवाहाटी में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खेला जाएगा, इसके बाद 4 अक्टूबर को इंदौर में अंतिम T20I होगा। इसके बाद कार्रवाई 6 अक्टूबर को लखनऊ में स्थानांतरित हो जाएगी जहां एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होगी, जहां शिखर धवन टीम का नेतृत्व करेंगे। रांची और दिल्ली क्रमशः 9 और 11 अक्टूबर को दूसरे और तीसरे वनडे की मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़े ;  तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से टकराई, 7 की मौत…. 12 से ज्यादा घायल 

शिखर धवन इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दे गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिलाई। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल फिट हो गए और धवन की जगह राहुल की भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक