स्निग्धा और अग्रवाल फेनेस्टा ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में

स्निग्धा और अग्रवाल फेनेस्टा ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 08:16 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) स्निग्धा कांता और मनन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

लड़कियों के अंडर-16 एकल क्वार्टर फाइनल में स्निग्धा ने दीया चौधरी को 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

अग्रवाल ने लड़कों के अंडर-16 क्वार्टरफाइनल में यशविन दहिया को 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

आठवें वरीय तविश पाहवा अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए शौर्य भारद्वाज को 3-6, 7-6, 6-3 से हराकर लड़कों के अंडर-16 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे।

इस बीच शीर्ष वरीयता प्राप्त पद्मा रमेशकुमार ने कृषिका गौतम को 6-4, 6-1 से हराकर लड़कियों के अंडर-14 एकल वर्ग के अंतिम चार में जबकि आरव मुले ने कबीर परमार को 6-3, 6-1 से हराकर लड़कों के अंडर-14 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर