T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास! इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

These players can retire: भारत के गुरूवार को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर देंगे। गावस्कर को यह भी लगता है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद आल राउंडर हार्दिक पंड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2022 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

These players can retire after being out of the T20 World Cup

नई दिल्ली। These players can retire: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि भारत के गुरूवार को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर देंगे। गावस्कर को यह भी लगता है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद आल राउंडर हार्दिक पंड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

Rakhi sawant : मेरे और वो के बीच में कोई आया तो खैर नहीं… ब्रेकअप की खबरों पर आगबबूला हुई ये एक्ट्रेस

These players can retire:  पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालने पर अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने हार्दिक पंड्या को अगले कप्तान के रूप में तय कर दिया होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे, आप कुछ नहीं कह सकते। खिलाड़ी इस पर काफी विचार कर रहे होंगे। ’’

रोजाना चाटती हूं ये चीज…..! 101 साल की महिला ने खोला अपनी लंबी उम्र का गहरा राज

These players can retire:  गावस्कर ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी 30 से 40 साल के बीच हैं जो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपने स्थान के बारे में फिर विचार कर रहे होंगे। ’’ विराट कोहली इस विश्व कप में टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के लिये यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच हैं।

और भी है बड़ी खबरें…