स्पेन को दोनों संक्रमित खि​लाड़ियों के यूरो में खेलने की उम्मीद

स्पेन को दोनों संक्रमित खि​लाड़ियों के यूरो में खेलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बार्सिलोना, 11 जून (एपी) स्पेन को उम्मीद है कि कप्तान सर्जियो बासक्वेट और डिएगो लोरेंटे यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप— यूरो 2020 में वापसी करने में सफल रहेंगे। इन दोनों को कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया है।

लोरेंटे का मंगलवार को परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन उसमें गलती की संभावना है क्योंकि उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आया। इस डिफेंडर का शुक्रवार को अगला परीक्षण होगा और यदि वह भी नेगेटिव आता है तो वह स्पेन और स्वीडन के बीच सोमवार को होने वाले पहले मैच के ​लिये टीम में वापसी कर सकते हैं।

स्पेन की तैयारियों को तब झटका लगा था जब पिछले रविवार को बासक्वेट का परीक्षण पॉजिटिव आया था। पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ी को 10 दिन तक अलग थलग रहना होगा जिसका मतलब है कि बासक्वेट स्वीडन के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

स्पेन के कोच लुई ए​नरिक ने कहा, ”हम उसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उसके पास समय है। इसमें कोई संदेह नहीं कि बासक्वेट टीम में होगा। उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं है। वह अभ्यास करके स्वयं को तैयार रख सकता है।”

ग्रुप ई में स्पेन का 19 जून को पोलैंड और 23 जून को स्लोवाकिया से सामना होगा।

एपी पंत

पंत