Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश की दी मात, एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से दर्ज की जीत

Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप ग्रुप बी के एकतरफा मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 06:26 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 06:30 AM IST

Asia Cup 2025/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबला।
  • श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
  • श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने खेली अर्धशतकीय पारी।

अबुधाबी: Asia Cup 2025: पाथुम निसांका (50) और कामिल मिशारा (नाबाद 46) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप ग्रुप बी के एकतरफा मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश को पांच विकेट पर 139 रन पर रोकने के बाद श्रीलंका ने 32 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 140 रन बनाये। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने दूसरे ही ओवर में कुसल मेंडिस (तीन) को आउट करके श्रीलंका को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नयी गेंद का फायदा नहीं उठा सके और दबाव बनाने में नाकाम रहे। श्रीलंका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बना लिये थे।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन चार राशि के जातकों का शुभ समय, सूर्य देव की कृपा से बनेंगे बिगड़े हुए काम 

निसांका और मिशारा ने की शानदार साझेदारी

Asia Cup 2025: मिशारा को एक जीवनदान भी मिला जब शरीफुल इस्लाम की गेंद पर मेहदी हसन ने एक कठिन कैच टपकाया । उस समय वह एक रन पर खेल रहे थे। इसके बाद मिशारा ने इस्लाम को पांचवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर 18 रन निकाले। निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाने के साथ ही इस प्रारूप में 2000 रन भी पूरे कर लिये। उन्होंने 34 गेंद में एक छक्के और छह चौकों के साथ 50 रन बनाये। निसांका ने दूसरे विकेट के लिये मिशारा के साथ 52 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। वह मेहदी हसन की गेंद पर इस्लाम को कैच देकर लौटे। हसन ने कुसल परेरा को भी आउट किया।

इससे पहले शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जाकिर अली ( नाबाद 41) की पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए पांच विकेट पर 139 रन बनाये। एक समय बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 54 रन था। इसके बाद शमीम और जाकिर ने छठे विकेट के लिये 86 रन की नाबाद साझेदारी की। श्रीलंका ने शुरूआती दो विकेट उस समय ले लिये जब स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था। इसके बाद से बांग्लादेश की टीम लगातार दबाव में रही।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: न्यूड पार्टी का इनविटेशन..सियासी टेंशन! ड्रग्स रैकेट के बाद ‘न्यूड पार्टी’ पर बवाल, देखें वीडियो 

कैसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी

Asia Cup 2025: नुवान तुषारा ने पहले ओवर में तंजीद हसन तमीम (0) को आउट किया जबकि दूसरे ओवर में दुष्मंता चामीरा ने परवेज इमोन (0) को पवेलियन भेजा । पांचवें ओवर में डीप स्क्वेयर लेग से कामिल मिशारा के सटीक थ्रो पर तौहीद ह्र्दय (आठ) रन आउट हो गए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में लिटन दास (28) ने दासुन शनाका को तीन चौके लगाये। श्रीलंका के लिये लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 25 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने मेहदी हसन (नौ) को पहले पगबाधा आउट किया। जाकिर दसवें ओवर में बाल बाल बचे जब एक गुगली पर वह चकमा खा गए और गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी। लाल बत्ती जरूर जल गई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने से वह बच गए। हसरंगा ने इसके एक गेंद बाद दास को 28 के स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाया। गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे। इसके बाद शमीम और जाकिर ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।