Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025 || Image- IBC24 News File
Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: दुबई: एशिया कप 2025 के पहले सुपर 4 मैच में बांग्लादेश ने अपने चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। उनकी तरफ़ से सैफ़ हसन व तौहीद हृदोय ने अर्धशतक लगाया, जबकि मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने तीन और महेदी हसन ने दो विकेट लिए। इन सामूहिक प्रयासों ने श्रीलंका के दसून शानका के ऑलराउंड प्रदर्शन को धूमिल कर दिया, जिन्होंने मैच में नाबाद 64 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी लिए थे।
169 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत ख़राब रही थी और उनके सलामी बल्लेबाज़ तंज़िद हसन पहले ही ओवर में बिना ख़ाता खोले नुवान तुषारा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद हसन और कप्तान लिटन दास (23) के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। लिटन जब वनिंदु हसरंगा की गेंद पर निसंका को कैच दे बैठे तो फिर हसन और हृदोय के बीच भी 54 रन जुड़े।
Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: इससे बांग्लादेश लगातार लक्ष्य के निकट पहुचंती रही। हालांकि अंतिम दो ओवरों में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाए, जिससे मैच थोड़ा सा रोमांचक भी हुआ। लेकिन अंतिम गेंद से पहले बांग्लादेश ने लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Bangladesh get over the line, but not before some last over drama 🤯 #SLvBAN
Scorecard 📊👉 https://t.co/7LLiGDu9Z6 pic.twitter.com/f1gtJ9LHA2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 20, 2025
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले तनाव कम करने के लिये पीसीबी ने प्रेरक वक्ता की सेवा ली