Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: बांग्लादेश के सामने ढेर हुए श्रीलंकाई शेर.. सुपर-चार के पहले मुकाबले में 4 विकेट से रौंदा, इस खिलाड़ी ने खेले बड़े पारी

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के सात विकेट पर 168 रन

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 06:43 AM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 07:03 AM IST

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025 || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेश ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
  • सैफ़-हृदोय ने लगाए अर्धशतक
  • शानका का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार गया

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: दुबई: एशिया कप 2025 के पहले सुपर 4 मैच में बांग्लादेश ने अपने चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। उनकी तरफ़ से सैफ़ हसन व तौहीद हृदोय ने अर्धशतक लगाया, जबकि मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने तीन और महेदी हसन ने दो विकेट लिए। इन सामूहिक प्रयासों ने श्रीलंका के दसून शानका के ऑलराउंड प्रदर्शन को धूमिल कर दिया, जिन्होंने मैच में नाबाद 64 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी लिए थे।

श्रीलंका विरुद्ध बांग्लादेश एशिया कप 2025

169 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरूआत ख़राब रही थी और उनके सलामी बल्लेबाज़ तंज़िद हसन पहले ही ओवर में बिना ख़ाता खोले नुवान तुषारा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद हसन और कप्तान लिटन दास (23) के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। लिटन जब वनिंदु हसरंगा की गेंद पर निसंका को कैच दे बैठे तो फिर हसन और हृदोय के बीच भी 54 रन जुड़े।

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2025: इससे बांग्लादेश लगातार लक्ष्य के निकट पहुचंती रही। हालांकि अंतिम दो ओवरों में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाए, जिससे मैच थोड़ा सा रोमांचक भी हुआ। लेकिन अंतिम गेंद से पहले बांग्लादेश ने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यहाँ Click कर देखें स्कोरकार्ड

यह भी पढ़ें: INDvsPAK Asia Cup 2025: एशिया कप में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान। ‘सुपर-संडे’ को दुबई में ‘सर्जिकल’ स्ट्राईक! देखिए Report..

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले तनाव कम करने के लिये पीसीबी ने प्रेरक वक्ता की सेवा ली

 

Q1: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच कौन जीता?

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराया।

Q2: मैच में कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा चमका?

सैफ़ हसन और तौहीद हृदोय ने शानदार अर्धशतक लगाए, मुस्तफ़िज़ुर ने 3 विकेट लिए।

Q3: श्रीलंका के लिए किसने अच्छा प्रदर्शन किया?

दसून शानका ने 64* रन बनाए और 2 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया।