सुदेवा दिल्ली ने चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया

सुदेवा दिल्ली ने चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया

सुदेवा दिल्ली ने चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: March 6, 2021 1:39 pm IST

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) सुदेवा दिल्ली एफसी ने शनिवार को यहां एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप बी मैच में चेन्नई सिटी को 2-1 से शिकस्त दी।

चेन्नई सिटी ने जोकसन धास के छठे मिनट में किये गये से बढ़त हासिल कर ली थी।

लेकिन विलियम पॉलियानखुम ने 34वें और साईरूआतकिमा ने 45+2वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी। इस जीत से दिल्ली की टीम के 11 मैचों में 12 अंक हो गये हैं। भाषा नमिता आनन्द

 ⁠

आनन्द


लेखक के बारे में