Suryakumar Sports Hernia: दिग्गज क्रिकेटर सूर्यकुमार हुए इस बीमारी का शिकार, इलाज के लिए इंग्लैंड रवाना

Suryakumar sports hernia: तैंतीस वर्षीय सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 से अधिक रन बनाए और इसके तुरंत बाद मुंबई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में भी खेले।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 03:49 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 04:20 PM IST

image source: Surya Kumar Yadav

HIGHLIGHTS
  • सूर्यकुमार यादव ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से संबंधित चोट के इलाज के लिए इंग्लैंड गए
  • आवश्यक हुआ तो वह सर्जरी करवाएंगे
  • आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 से अधिक रन बनाए

नयी दिल्ली: Suryakumar sports hernia, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ से संबंधित चोट के इलाज के लिए विशेषज्ञ से परामर्श लेने इंग्लैंड गए हैं और यदि आवश्यक हुआ तो उनकी सर्जरी भी हो सकती है। तैंतीस वर्षीय सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 से अधिक रन बनाए और इसके तुरंत बाद मुंबई प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में भी खेले।

यह ज्ञात नहीं है कि क्या मुंबई टी20 लीग के दौरान उनका दर्द बढ़ गया था क्योंकि सूर्यकुमार तीन महीने तक लगातार यात्रा कर रहे थे और खेल रहे थे। इस क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘सूर्या पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं। वह परामर्श के लिए ब्रिटेन गए हैं। यदि आवश्यक हुआ तो वह सर्जरी करवाएंगे।’’

अपने करियर में दर्द के बावजूद कई मैच खेलने वाले सूर्यकुमार आईपीएल और मुंबई टी20 की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहते थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अगस्त-सितंबर से पहले कोई टी20 क्रिकेट नहीं होने के कारण सूर्यकुमार ने सोचा कि यह सबसे अच्छा समय है जब वह अपनी चोट का इलाज करा सकते हैं और बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इससे उबरने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।’’

read more:  Mangaluru Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में NSUI नेता समेत दो की मौत, तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल 

read more:  Panna News: कोबरा सांप के काटने पर युवक ने उठाया चौंकाने वाला कदम, बहादुरी देखकर हर कोई हैरान

स्पोर्ट्स हर्निया क्या होता है और यह क्रिकेटर को कैसे प्रभावित करता है?

उत्तर: स्पोर्ट्स हर्निया एक मांसपेशीय चोट है जो पेट के निचले हिस्से और ग्रोइन (जांघ के ऊपरी भाग) में दर्द पैदा करती है। यह आमतौर पर तेज़ घुमाव, दौड़ और झटकों वाले खेलों में होता है, जैसे कि क्रिकेट। इससे खिलाड़ियों को दौड़ने, झुकने और गेंदबाज़ी-बल्लेबाज़ी के दौरान असहनीय दर्द हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया कब और कैसे हुआ?

उत्तर: हालांकि सटीक समय स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया गया है कि सूर्यकुमार आईपीएल और मुंबई टी20 लीग के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रहे थे। तीन महीने की लगातार यात्रा और खेलने की वजह से उनकी स्थिति और बिगड़ गई।

क्या सूर्यकुमार यादव की सर्जरी होगी?

उत्तर: वर्तमान में वह इंग्लैंड में विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं। यदि ज़रूरत पड़ी, तो स्पोर्ट्स हर्निया के इलाज के लिए उनकी सर्जरी की जा सकती है। अंतिम निर्णय डॉक्टर की सिफारिश पर निर्भर करेगा।

वह कितने समय के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे?

उत्तर: अगर सर्जरी होती है तो रिकवरी में लगभग 6–8 सप्ताह लग सकते हैं। चूंकि अगस्त-सितंबर तक भारत का कोई बड़ा टी20 शेड्यूल नहीं है, इसलिए उन्हें इस दौरान पूरी तरह से ठीक होने का समय मिलेगा।

क्या यह चोट सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर पर प्रभाव डालेगी?

उत्तर: अगर सही समय पर इलाज और रिहैबिलिटेशन किया गया, तो यह चोट लंबे समय के लिए करियर को प्रभावित नहीं करती। सूर्यकुमार जैसे फिट और प्रतिबद्ध खिलाड़ी के लिए पूर्ण रिकवरी की संभावना अच्छी है, विशेषकर जब वह बीसीसीआई के "नेशनल क्रिकेट एकेडमी" जैसी सुविधाओं में रिहैब करेंगे।