पुजारा के 79 गेंद में 107 रन के बावजूद हारा ससेक्स

पुजारा के 79 गेंद में 107 रन के बावजूद हारा ससेक्स

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त ( भाषा ) भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 79 गेंद में 107 रन बनाये लेकिन उनकी काउंटी टीम ससेक्स रॉयल लंदन वन डे कप के मैच में वार्विकशर से चार रन से हार गई ।

पुजारा ने एक ओवर में 22 रन निकालते हुए अपना शतक पूरा किया । जीत के लिये 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम हालांकि चार रन से चूक गई ।

पुजारा ने मध्यम तेज गेंदबाज लियाम नोर्वेल को 45वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा । उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये । वह 49वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए । ससेक्स की टीम सात विकेट पर 306 रन ही बना सकी ।

वहीं स्टार हरफनमौला कृणाल पंड्या ने वार्विकशर के लिये तीन विकेट लिये जिनमें से दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके ।

पंड्या ने अली ओर (81), टॉम क्लार्क (30) और डेलरे रॉलिंस ( 11 ) के विकेट चटकाये ।

भाषा मोना

मोना