न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट श्रृंखला रद्द.. ये एक चीज बनी वजह

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट श्रृंखला रद्द

  •  
  • Publish Date - February 9, 2022 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

वेलिंगटन, नौ फरवरी ( एपी ) न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला कोरोना से जुड़े सीमा प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दी गई है ।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

आस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था । दोनों टीमों को 17 से 20 मार्च तक नेपियर में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी थी ।

पढ़ें- सोनू सूद फिर बने मसीहा.. कार एक्सीडेंट के घायल को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल.. जमकर हो रही तारीफ

ओमीक्रोन वैरिएंट के आने के बाद से न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीमायें फिर से खोलने का फैसला टाल दिया । ऐसे में श्रृंखला नहीं खेली जा सकती क्योंकि आस्ट्रेलियाई टीम ने पृथकवास का इंतजाम नहीं किया है ।

पढ़ें- Mahindra और Hero ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत और अच्छी रेंज के साथ शानदार फीचर्स.. जानिए

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा ,‘‘ जिस समय श्रृंखला का कार्यक्रम तय हुआ था, हमें उम्मीद थी कि अंतर तस्मानिया सीमा खुल जायेगी । लेकिन ओमीक्रोन के आने के बाद से सब कुछ बदल गया और ऐसे में यह श्रृंखला नहीं खेली जा सकती ।’’

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का 3% बढ़ गया DA.. बढ़कर खाते में कितनी आएगी रकम.. जानिए

न्यूजीलैंड में चार मार्च से महिला विश्व कप होना है जिसमें भाग ले रही सात टीमों भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश को टूर्नामेंट से पहले पृथकवास में रहना होगा ।