RCB vs KKR IPL 2025: आज से फिर शुरू होगा IPL का रोमांच, KKR को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी RCB

RCB vs KKR IPL 2025: IPL 2025 का 18वां सीजन आज से फिर शुरू होने जा रहा हैं। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और KKR के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 12:45 PM IST

RCB vs LSG IPL 2025/ Image Credit:: RCB X Handle

बेंगलुरु: RCB vs KKR IPL 2025:  IPL 2025 का 18वां सीजन आज से फिर शुरू होने जा रहा हैं। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद IPL को स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब 17 मई यानी आज से दर्शकों को फिर से IPL का रोमांच देखने को मिलेगा। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 से शुरू होगा। इस मैच में सभी की नजरे में हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर होंगी।

आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और आज का मुकाबला जीत कर बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं बात अगर कोलकाता की टीम की करें तो केकेआर 12 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और एक भी हार मौजूदा चैंपियन की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को खत्म कर देगी।

यह भी पढ़ें: Dhamtari Latest News: मोबाइल पर बात कर रहा था शख्स.. बिगड़ा मौसम फिर सीधे आ गिरी आसमानी बिजली, दर्दनाक मौत..

RCB का पलड़ा भारी

RCB vs KKR IPL 2025:  लीग की रुकावट से पहले दोनों टीमें शानदार लय में थी। आरसीबी ने जहां अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है वहीं केकेआर की टीम लगातार दो जीत के साथ इस मैच में उतरेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमों अपनी लय को किस तरह से बनाये रखती है। कागजों पर दोनों टीमों की तुलना करें तो इसमें कोई शक नहीं की केकेआर पर आरसीबी का पलड़ा भारी होगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चोटिल हुए कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी लेकिन नेट सत्र में उन्होंने धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। मेजबान टीम के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी भी भारत-पाक सैन्य टकराव के बाद स्वदेश लौट आए हैं। फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध हैं।

देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण गैरमौजूदगी हालांकि एक बड़ी समस्या हो सकती है। आरसीबी पडिक्कल की जगह लेने वाले मयंक अग्रवाल से इस मौके को भुनाने की उम्मीद करेगी। हेजलवुड के कंधे में चोट है और फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: Sage International School 10th-12th Toppers: सेज इंटरनेशनल स्कूल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के टॉपर्स को किया सम्मानित, 1,00,000 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर बढ़ाया हौसला

कोहली पर होगी सभी की नजरें

RCB vs KKR IPL 2025:  मैच में हालांकि सबकी नजरें कोहली पर होगी। स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगायेंगे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो प्रशंसक खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं। शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे।

केकेआर को मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा निराशा अपने बल्लेबाजों से हुई है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखायी हैं। टीम के लिए लीग चरण के सभी मैच करो या मरो की तरह है ऐसे में उसे वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से प्रभावी पारियों की उम्मीद होगी। टीम को इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली की कमी खलेगी। मोईन वायरल बुखार के कारण लीग से बाहर हो गये हैं।
वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की केकेआर की गेंदबाजी लाइन-अप ने कई मौकों पर महंगे साबित होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी है।

यह भी पढ़ें: Narmadapuram News: दिल दहला देने वाली घटना… जिले में देर रात गला रेतकर महिला की हत्या, इलाके में फैली दहशत 

दोनों टीमें इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्किया, स्पेंसर जॉनसन।