INDIA vs UAE: यूएई के कोच बोले, ‘हमने ऐसी शानदार गेंदबाजी का कभी सामना नहीं किया, टीम इंडिया विश्व चैम्पियन, ये दूसरी टीमों को भी धूल चटाएगी ‘..

हमारे बल्लेबाज कभी ऐसे गेंदबाजों का सामना नहीं करते: यूएई के कोच राजपूत

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 07:22 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 07:33 AM IST

संयुक्त अरब अमीरात बनाम भारत || Image- ESPN Cricket File

HIGHLIGHTS
  • कुलदीप-वरुण की स्पिन जोड़ी से हिली UAE टीम
  • राजपूत बोले: बड़े नामों से दबाव में आ गए बल्लेबाज
  • अर्शदीप बाहर, टीम इंडिया की गहराई का संकेत

INDIA vs UAE: दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने बुधवार को एशिया कप में भारत से नौ विकेट से मिली हार के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों को पहली बार इतनी बेहतरीन गेंदबाजी का सामना करना पड़ा और वे विपक्षी खेमे के बड़े नामों के दबाव में आ गए। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई और भारत ने छोटा सा लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Read More : बॉलीवुड फिल्मों की भीड़ और मल्टीप्लेक्स संस्कृति के बीच संघर्ष करता छत्तीसगढ़ी सिनेमा 

कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। शिवम दुबे ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों ने एक एक विकेट लेकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच राजपूत ने हार के बाद कहा, ‘‘ वे इस तरह के गेंदबाजों का सामना कभी नहीं करते, वे बड़े नामों से दबाव में आ गए। ’’ भारत ने पहले मैच में ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को खिलाने का फैसला किया और बुमराह के रूप में सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को उतारा। अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं दी।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, एक ही फंदे से लटके मिले दोनों के शव, सोमवार रात से थे लापता 

INDIA vs UAE: राजपूत ने कहा, ‘‘विश्व चैंपियन टीम अन्य टीमों को धूल चटा देंगी। पावरप्ले तक तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही स्पिनरों ने खेलना शुरू किया, स्थिति बदल गई। ज्यादा टर्न नहीं था, लेकिन अगर कुलदीप और वरुण गेंदबाजी कर रहे हों तो बड़े बल्लेबाज भी उनके सामने जूझते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, अगर अर्शदीप अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाते हैं तो इससे आपको (भारतीय) टीम की गहराई का अंदाजा हो जाता है।

Q1. लालचंद राजपूत ने हार की वजह क्या बताई?

A1. भारतीय स्पिनरों के सामने दबाव और अनुभव की कमी को हार का कारण बताया।

Q2. भारत ने स्पिन अटैक पर क्यों भरोसा किया?

A2. स्पिन पिच के मद्देनज़र कुलदीप, वरुण और अक्षर को उतारा गया।

Q3. क्या अर्शदीप को टीम में शामिल किया गया?

A3. नहीं, इस मैच में अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया।