विशाखापत्तनम, 30 अगस्त (भाषा) यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराया।
गगन गौड़ा योद्धा के लिए चार बोनस अंकों सहित 14 अंक हासिल किए। कप्तान सुमित सांगवान और गुमान सिंह ने भी क्रमश: आठ और सात अंक के साथ टीम की जीत में योगदान दिया।
टाइटंस के लिए विजय मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता