Uttar Pradesh Cricket League 2023
लखनऊ: दुनिया सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल की तर्ज अपर अब राज्यों में क्रिकेट स्पर्धाएं आयोजित कराई जा रही है। इसका सीधा फायदा उन प्रतिभाओ को मिल रहा जो काबिल होकर भी अपने क्षेत्र में आगे जगह नहीं बना पा रहे है। (Uttar Pradesh Cricket League 2023) इसके अलावा उन क्रिकेटरों के लिए भी आय के रास्ते खुल रहे है जो अपना पूरा वक़्त क्रिकेट को दे रहे है।
Chhatarpur news: शख्स ने रोक दी पुलिसकर्मी की शव यात्रा, जानिए क्या थी वजह
फिलहाल जो खबर है वह उत्तर प्रदेश की है। यहाँ की क्रिकेट एसोशिएशन भी आईपीएल के तर्ज अपर क्रिकेट लीग की शुरुआत करने जा रही है। इस लीग में छ शहरों की टीमें शामिल होंगी। इनमे कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और नोएडा शामिल है। बताया जा रहा है कि नीलामी से पहले बिडर्स से पांच करोड़ रूपये जमा कराये जायेंगे। आने वाले 16 अगस्त को फ्रेंचाइजी के नामों का एलान यूपीसीए की तरफ से किया जाएगा। वही स्पर्धा आने वाले 23 अगस्त से शुरू होगी। जहां तक क्रिकेट मैदान का सवाल है तो सभी मुकाबले कानपुर और इलाहाबाद व लखनऊ जैसे बड़े शहरों में खेले जायेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक़ इन 6 टीमों में कुल 90 खिलाड़ी यूपीसीएल के पहले सीजन में खेलते नजर आएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि आपके पसंदीदा रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज भी इस लीग में धमाल मचाने उतरेंगे।
यूपीसीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी A,B और C में रखा जाएगा। A कैटेगरी में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्लेयर होंगे। (Uttar Pradesh Cricket League 2023) ) B कैटेगरी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले तो C कैटेगरी में यूपी की अन्य टीमों के लिए खेल चुके खिलाड़ी होंगे। 16 अगस्त से सभी टीम अपने-अपने कैंप भी शुरू कर देंगी।