ग्रेटर नोएडा, 23 मार्च (भाषा) उत्तराखंड और दिल्ली के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप में शनिवार को यहां प्रभावशाली प्रदर्शन करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उत्तराखंड के पांच मुक्केबाज अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। इनमें आदित्य मेहरा (35 किग्रा), प्रथम चंद (40 किग्रा), प्रज्वल सिंह भंडारी (49 किग्रा), नातियाक प्रसाद (58 किग्रा) और यश कापड़ी (70 किग्रा से अधिक) शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मणिपुर के चार-चार मुक्केबाज भी जीत के साथ लड़कों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
लड़कियों के वर्ग में दिल्ली के मुक्केबाजों का दबदबा रहा। दिल्ली की आरती कुमार (33 किग्रा), प्रियांजलि (46 किग्रा), कायनात (64 किग्रा), सिया (37 किग्रा), अहाना शर्मा (49 किग्रा) और सारिका यादव (52 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
राजस्थान और हरियाणा की भी पांच मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
भाषा
पंत
पंत