विक्टर लेई और कुसुमा वरदानी इंडिया ओपन के दूसरे दौर में

विक्टर लेई और कुसुमा वरदानी इंडिया ओपन के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 03:14 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 03:14 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कनाडा के विक्टर लेई ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2026 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि उनके हमवतन ब्रायन यांग ने उलटफेर करते हुए चौथे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को सीधे गेम में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

महिला एकल में इंडोनेशिया की छठी वरीय और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पुत्री कुसुमा वरदानी तथा थाईलैंड की अनुभवी सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

इक्कीस साल के विक्टर ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 21-12, 16-21, 21-8 से हराया जबकि यांग ने टिएन चेन को सीधे गेम में 21-19, 21-11 से शिकस्त दी।

पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में चीनी ताइपे के ची यू जेन ने फ्रांस के छठे वरीय एलेक्स लेनियर को सीधे गेम में 21-17, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।

महिला एकल में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रतचानोक को जापान की रिको गुंजी के खिलाफ 21-19, 21-15 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा जबकि कुसुमा वरदानी को कनाडा की अनुभवी मिशेल ली को 21-12, 20-22, 21-15 से हराने के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

डेनमार्क की अनुभवी मिया ब्लिचफेल्ट ने चीनी ताइपे की च्यु पिन चियान को सीधे गेम में 21-19, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

भाषा

सुधीर पंत

पंत