विनिसियस जूनियर और रोड्रिगो के गोल से मैड्रिड ने मालोर्का को हराया

विनिसियस जूनियर और रोड्रिगो के गोल से मैड्रिड ने मालोर्का को हराया

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मैड्रिड, 12 सितंबर (एपी) विनिसियस जूनियर और रोड्रिगो के गोल से रीयाल मैड्रिड ने मालोर्का को हराकर मौजूदा सत्र में स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

करीम बेनजेमा की गैरमौजूदगी में खेल रही मैड्रिड की टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मालोर्का को 4-1 से हराया।

विनिसियस (72वें मिनट) और रोड्रिगो (89वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल दागे। टीम के लिए दो अन्य गोल फेडेरिको वालवेर्डे (45 प्लस तीन मिनट) और एंटोनियो रुडिगर (90 प्लस तीन मिनट) ने किए।

मालोर्का की ओर से एकमात्र गोल वेदत मुरिकी ने 35वें मिनट में किया।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द