Reported By: Mohandas Manikpuri
,Balod Crime News/ Image Credit: IBC24
बालोद: Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला सहित अन्य पांच जिलों के 19 अलग अलग जगहों पर चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को बालोद पुलिस और साइबर सेल की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन चोरी करने वाले है और एक चोरी का समान खरीदने वाला है। इनके कब्जे से 30 लाख के सोने व चांदी के जेवरात, नगद लगभग 90 हजार रकम, 2 बाइक और एक कार को जप्त किया है।
Balod Crime News: बताया गया कि, इनके द्वारा बालोद जिला के गुंडरदेही, देवरी, अर्जुन्दा के अलावा दुर्ग, बेमेतरा व राजनादनांद जिले में चोरी को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने बालोद जिला के 13 जगह और बाकी जिलों में 6 जगहों चोरी की है। चोरी करने के लिए चोरी के बाइक का उपयोग करते थे और बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। आरोपियों के कई अपराधिक रिकॉर्ड भी है। आरोपी राजनांदगांव व दुर्ग जिला के निवासी बताया गया।