Police arrested 4 accused of theft gang

Balod Crime News: चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 19 अलग अलग जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

Balod Crime News: बालोद जिला सहित अन्य पांच जिलों के 19 अलग अलग जगहों पर चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Edited By :   |  

Reported By: Mohandas Manikpuri

Modified Date: May 12, 2025 / 11:21 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 11:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
  • आरोपियों ने 19 अलग अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया था।
  • इनमें से तीन चोरी करने वाले है और एक चोरी का समान खरीदने वाला है।

बालोद: Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला सहित अन्य पांच जिलों के 19 अलग अलग जगहों पर चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को बालोद पुलिस और साइबर सेल की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन चोरी करने वाले है और एक चोरी का समान खरीदने वाला है। इनके कब्जे से 30 लाख के सोने व चांदी के जेवरात, नगद लगभग 90 हजार रकम, 2 बाइक और एक कार को जप्त किया है।

यह भी पढ़ें: Naxalites Killed Congress Worker: नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, भाई की पहले ही कर चुके हैं हत्या 

आरोपियों ने इन जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

Balod Crime News:  बताया गया कि, इनके द्वारा बालोद जिला के गुंडरदेही, देवरी, अर्जुन्दा के अलावा दुर्ग, बेमेतरा व राजनादनांद जिले में चोरी को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने बालोद जिला के 13 जगह और बाकी जिलों में 6 जगहों चोरी की है। चोरी करने के लिए चोरी के बाइक का उपयोग करते थे और बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। आरोपियों के कई अपराधिक रिकॉर्ड भी है। आरोपी राजनांदगांव व दुर्ग जिला के निवासी बताया गया।