भारत में हम भयभीत हो गए थे और सभी जानते हैं कि फिर क्या हुआ, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान…

भारत में हम भयभीत हो गए थे और सभी जानते हैं कि फिर क्या हुआ : We were scared in India, the veteran player gave a big statement...

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 05:45 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 06:18 PM IST

20 workers join BJP

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन नहीं चाहते कि उनकी टीम के खिलाड़ी एशेज श्रृंखला से पहले किसी तरह का डर अपने मन में बनाकर रखें जैसा कि इस साल के शुरू में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यह श्रृंखला 1-2 से गंवाई थी। उसके खिलाड़ियों में घबराहट का एक नमूना दिल्ली टेस्ट में देखने को मिला था जब उसके बल्लेबाजों ने टर्न लेती पिच पर स्वीप शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।लियोन ने एएपी से कहा,‘‘ हमें घबराना नहीं चाहिए। भारत में हम घबरा गए थे और हम सभी जानते हैं फिर क्या हुआ। अगर हम उस अनुभव से सीख ले सकते हैं और जिस तरह से अपनी क्रिकेट खेलते रहे हैं वैसे ही खेलें तो सब कुछ सही होगा।’’

यह भी पढ़े ;  नर्मदा नदी में पलटी नाव, 4 यात्रियों में से 4 का हुआ रेस्क्यू, एक की मौत और एक ही तलाश जारी

इंग्लैंड ने अपने खेल में आक्रामकता जोड़कर टेस्ट क्रिकेट को नया रूप दिया है। उसने पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में से 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। लियोन ने कहा,‘‘ आपने देखा होगा कि उन्होंने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह की क्रिकेट खेली। वह अपने विरोधियों को डराने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें केवल अपने खेल के बारे में सोचना चाहिए। हमें उस चीज के बारे में सोचना चाहिए जिस पर हम अपना नियंत्रण कर सकते हैं। हमें इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। यदि हम अच्छी रणनीति के साथ उतरते हैं और उस पर अमल करते हैं तो फिर सब कुछ ठीक होगा।’’

यह भी पढ़े ;  Katni news: जान बचाने की गुहार लगाता रहा युवक, इधर बेदर्दी से पीटते रहे बदमाश, वीडियो वायरल