Indian Test Team New Captain: कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने ले लिया इन दो खिलाड़ियों का नाम

कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान? Who will be the new captain of the Indian Test team? Former cricketer took the names of these two players

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 11:31 PM IST

नई दिल्लीः Indian Test Team New Captain: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। तमाम क्रिकेट प्रेमी नए कप्तान को लेकर अलग-अलग खिलाड़ियों का नाम का सुझाव दे रहे हैं। इसी बीच अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने नए भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके पास उम्र का साथ है और वे पहले से ही आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।शास्त्री का यह भी कहना है कि जसप्रीत बुमराह एक विकल्प के तौर पर हो सकते थे, लेकिन अपनी फिटनेस की वजह से वह चूक गए।

Read More : Youth Congress protest: राहुल गांधी के खिलाफ FIR, रायपुर में पुतला दहन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के बीच हुई झूमाझटकी 

बुमराह के कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह को अब एक-एक मैच करके ही आगे बढ़ना होगा। अब टेस्ट की असली चुनौती होगी- 10 ओवर, 15 ओवर गेंदबाज़ी करना। और आखिरी चीज जो आप चाहते हैं, वो ये कि कप्तानी का दबाव उसकी मानसिक स्थिति पर पड़े।” गिल और पंत अभी 20 के दशक में हैं, ऐसे में शास्त्री का मानना है कि बोर्ड को उम्र और दीर्घकालिक योजना जैसे कारकों को ध्यान में रखकर नए कप्तान का चुनाव करना चाहिए। गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।

Read More : Kal Ka Rashifal: आज रात पलटेगी इन राशियों की तकदीर, मिलेगा किस्मत का साथ, मान-सम्मान में होगी बढ़ोतरी 

शास्त्री ने कहा, “आप किसी को तैयार कीजिए। शुभमन बहुत अच्छा दिखा है। उसे मौका दीजिए। वह 25-26 साल का है। उसके पास समय है।” “वहां ऋषभ भी है। मुझे लगता है ये दो सबसे स्पष्ट विकल्प हैं क्योंकि उनके पास उम्र है और वे अगले 10 साल देश के लिए खेल सकते हैं। उन्हें सीखने का मौका दीजिए। उनके पास कप्तानी का अनुभव है, क्योंकि वे आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं और इससे फर्क पड़ता है।”


शुभमन गिल को कप्तान क्यों माना जा रहा है?

उनकी उम्र कम है, वे अच्छे फॉर्म में हैं और गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर चुके हैं, जिससे उन्हें नेतृत्व का अनुभव है।

क्या ऋषभ पंत फिट हैं और कप्तानी के लिए तैयार हैं?

हां, 2024 में सफल वापसी के बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की और अच्छा प्रदर्शन किया।

बुमराह को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया?

तेज गेंदबाज होने के कारण उन पर पहले ही फिजिकल दबाव होता है, और कप्तानी का मानसिक तनाव उन्हें फिटनेस के लिहाज से नुकसान पहुंचा सकता है।

कप्तान का चुनाव कब होगा?

यह चयन BCCI और चयन समिति द्वारा तय होगा, संभवतः रोहित शर्मा के संन्यास या रेस्ट के बाद अगली टेस्ट सीरीज़ से पहले।