नई दिल्ली । आज आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच होने वाला है। दोनों टीम का हाल एक जैसा ही है। मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अब तक 10 मैच खेले है और दोनों ही टीमों को 5 में हार और 5 मैच में जीत मिली है। हालांकि प्वाइंट टेबल में मुंबई जहां नंबर 8 पर काबिज है। वहीं रायल चैलेंजर्स बेंगलूर 6 नंबर पर बैठी हुई है।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कि ओर से विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे है। जबकि कप्तान शर्मा का बल्ला शांत है। दोनों ही टीमों को अंडर एस्टीमेट नहीं कर सकते है। दोनों ही टीम सेमीफाइनल में जाने का मादा रखती है। आज का मैच काफी खास होने वाला है। आज का मैच जो टीम जीतेगी वो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहेगी।
यह भी पढ़े : अरनपुर ब्लास्ट मामले में फिर मिली कामयाबी, 2 और नक्सली हिरासत में, अब तक 9 गिरफ्तार
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मुंबई 17 और बैंगलोर 14 बार वियजी रही है। हेड टू हेड आंकड़े देख यही उम्मीद की जा सकती है कि आज एक बार फिर मुंबई बाज़ी मार लेगी, लेकिन इस सीज़न दोनों के बीच खेले गए पहले मैच में बैंगलोर ने जीत अपने नाम की थी।
कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, बीमारी नहीं बल्कि इस वजह से गई जान, जानिए अब कितने बचे