महिला टी-20 विश्व कप: बिना खेले फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बारिश के कारण पहला सेमीफाइनल मैच रद्द

महिला टी-20 विश्व कप: बिना खेले फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बारिश के कारण पहला सेमीफाइनल मैच रद्द

  •  
  • Publish Date - March 5, 2020 / 05:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

सिडनी। इंग्लैंड-भारत के बीच खेले जाने वाला पहला सेमीफाइन मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। मैच रद्द होने से भारतीय महिला टीम फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइन मुकाबला आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड खेले जाने वाला था।

Read More News: टी20 वर्ल्ड कप : बारिश ने सेमीफाइनल में डाली बाधा तो फाइनल में पहुंच जाएगा भारत

लेकिन बारिश की वजह से मैच प्रभा​वित हो गया। आखिरकार मैच रद्द होने के बाद अंक तालिका के अनुसार भारतीय टीम फाइलन में जगह बना ली। इसी के साथ टीम इंडिया पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।

पहला सेमीफाइन मैच रद्द होने के बाद अब दूसरा मुकाबला भी रद्द होने की आशंका है। दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच है। अगर यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका के अनुसार फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसा होता है तो फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा।

Read More News: टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने मचाया तहलका, 37 गेंदों में जड़ा शत…

भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है।

Read More News: बीसीसीआई/सिलेक्टर्स के 2 पदों पर 5 नाम शॉर्टलिस्ट..

भारतीय टीम इस प्रकार हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर।

Read More News: आज चुने जाएंगे टीम इंडिया के सेलेक्टर, किस्मत के धनी इस पूर्व तेज ग…