वुड्स, माइकलसन और गत चैम्पियन वुडलैंड कट में प्रवेश से चूके

वुड्स, माइकलसन और गत चैम्पियन वुडलैंड कट में प्रवेश से चूके

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मामारोनेक (अमेरिका) 19 सितंबर (एपी) टाइगर वुड्स, फिल माइकलसन और गत चैम्पियन गैरी वुडलैंड जैसे दिग्गज खिलाड़ी यूएस ओपन गोल्फ में कट में जगह बनाने में नाकाम रहे।

वुड्स ने पहले दौर में 73 जबकि दूसरे दौर में 77 का कार्ड खेला और कट में जगह बनाने से चूक गये। उनका कुल स्कोर 10 ओवर को रहा।

इस टूर्नामेंट में छह बार उपविजेता रहे माइकलसन ने पहले दौर में 79 का स्कोर किया। पांच बार के मेजर चैम्पियन ने हालांकि दूसरे दौर में अपने खेल में सुधार कर 74 का कार्ड खेला लेकिन वह कट में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं था।

पिछले साल कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ चैम्पियन बने वुडलैंड ने दोनों दौर में 74-74 का स्कोर किया और कट में जगह पाने से चूक गये।

अमेरिका के पैट्रिक रीड चार अंडर और ब्रायसन डेचैब्यू तीन अंडर के स्कोर के साथ तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है।

एपी आनन्द मोना

मोना