वडोदरा, नौ जनवरी (भाषा) जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन हंसिनी मथन ने शुक्रवार को यहां डब्ल्यूटीटी फीडर सीरीज 2026 के महिला एकल के पहले दौर में दक्षिण कोरिया की तीसरी वरीयता प्राप्त यू येरिन को हराया जबकि पायस जैन और सिंड्रेला दास ने मिश्रित युगल के शीर्ष वरीयता प्राप्त आकाश पाल और पोयमंती बैसिया के खिलाफ उलटफेर किया।
सोलह साल की हंसिनी देश की सबसे कम उम्र की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन हैं। उन्होंने विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज यू को 11-8, 11-3, 11-9 से हराया।
जैन और दास की जोड़ी ने शुरुआती गेम को गंवाने के बाद वापसी करते हुए पाल और बैसिया को 4-11, 11-6, 11-8, 10-12, 11-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
हंसिनी का सामना प्री-क्वार्टर फाइनल में कोरिया के रियू हाना से होगा। रियू ने कड़े मुकाबले में भारत की तनिष्का कालभैरव को 7-11, 11-7, 11-5, 9-11, 11-9 से हराया।
हंसिनी ने इसके बाद संपदा भिवंडकर के साथ जोड़ी बनाकर महिला युगल के पहले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त अनुषा कुतुंबले और बैसिया को 9-11, 15-13, 11-4, 6-11, 12-10 से हराकर दिन का अपना दूसरा उलटफेर किया।
पुरुष एकल में प्रियानुज भट्टाचार्य ने ईरान के आठवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नाविद शम्स को 9-11, 11-8, 11-8, 11-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला यशांश मलिक से होगा।
पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मानुष शाह ने क्वालीफायर पार्थ मगर को 11-7, 11-4, 11-4 से हराया, जबकि तीसरे वरीयता प्राप्त स्नेहित सुरावज्जुला और छठे वरीयता प्राप्त अंकुर भट्टाचार्य भी क्रमश: प्रथम मदलानी (11-5, 11-7, 11-3) और अभिनंध प्रधिवादी (11-6, 3-11, 11-8, 11-6) को हराकर अगले दौर में पहुंच गए।
प्री-क्वार्टर फाइनल में भट्टाचार्य का सामना मुदित दानी से होगा, जिन्होंने वेद शेठ को 11-7, 7-11, 11-6, 6-11, 11-6 से हराया। स्नेहित का मुकाबला दिव्यांश श्रीवास्तव से होगा, जिन्होंने क्वालीफायर बालामुरुगन राजशेखरन को 11-6, 11-9, 11-4 से हराया।
भाषा आनन्द मोना
मोना