रिंग में उतरने को तैयार WWE सुपरस्टार की बेटी.. पिता ने किया खुलासा

WWE Superstar's daughter ready to enter the ring

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। रे के मुताबिक, उनकी बेटी आलिया मिस्टीरियो ने WWE के रिंग में उतरने की दिलचस्पी दिखाई है।

पढ़ें- घर पर सुलग रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 9 महिलाएं सहित 13 गिरफ्तार

रे मिस्टीरियो की गिनती डब्लू डब्लू इ के सबसे बड़े सुपरस्टार में होती है। एक इंटरव्यू में रे मिस्टीरियो ने बताया था कि उनकी बेटी ने उनसे पूछा था कि अगर वह रिंग में उतरती है, तो आपका क्या रिएक्शन रहेगा।

पढ़ें- ट्रांसजेंडर्स को सौगात, सेक्स चेंज का खर्च भी आयुष्मान भारत स्कीम के तहत मिलेगा

बता दें कि Aalyah Mysterio इससे पहले भी कई बार डब्लू डब्लू इ में दिख चुकी हैं. हालांकि, वह रिंग में नहीं उतरी हैं लेकिन अपने पिता की कई फाइट में वह शामिल रहीं, इसके अलावा उनकी कई डब्लू डब्लू इ स्टार्स से दोस्ती भी चर्चा में रह चुकी है।

पढ़ें- लड़की को अश्लील वीडियो चैट के लिए देते थे 25000 महिना, ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी और 3 लड़कियां गिरफ्तार 

रे मिस्टीरियो अभी भी डब्लू डब्लू इ में एक्टिव हैं, साथ ही उनके बेटे Dominik Mysterio भी इस वक्त डब्लू डब्लू इ के स्टार हैं हाल ही में बाप-बेटे की इस जोड़ी ने एक साथ रिंग में कदम रखा था।