युकी-गैलोवे विम्बलडन पुरुष युगल से बाहर

युकी-गैलोवे विम्बलडन पुरुष युगल से बाहर

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 09:16 PM IST

लंदन, सात जुलाई (भाषा) भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे को सोमवार को विम्बलडन पुरुष युगल के तीसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

युकी और गैलोवे की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा।

उन्हें दो घंटे नौ मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-7 (10) से हार मिली।

युकी के बाहर होने के साथ विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर