DC vs RR IPL 2022: फैसले से नाराज पंत ने बैट्समैन को वापस बुलाया, तो चहल ने कुलदीप को जड़ा ‘थप्पड़’, देखें VIDEO

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी... Angered by the decision, Pant called the batsman back, then Chahal slapped Kuldeep

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई, 23 अप्रैल 2022। DC vs RR IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें राजस्थान टीम ने 15 रन से जीत दर्ज की, इसी मैच के दौरान एक समय दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गुस्से में तमातमाते हुए भी देखा गया। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव को तमाचा जड़ दिया, हालांकि, ये सब मजाकिया अंदाज में हुआ था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

DC vs RR IPL 2022: दरअसल, मैच में राजस्थान टीम ने 223 रन का टारगेट सेट किया था, जवाब में दिल्ली टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी, यानी जीत के लिए हर बॉल पर छक्का जरूरी हो गया था, आखिरी ओवर ओबेड मैकॉय ने किया, जबकि क्रीज पर रोवमैन पावेल और कुलदीप यादव मौजूद थे।

read more: प्रदेश के युवाओं के लिए गुड न्यूज, 9 मई से शुरू होगा पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट, 6 हजार पदों पर हो रही भर्ती

यहां पर हुआ नोबॉल विवाद

इसी दौरान रोवमैन ने मैकॉय की शुरुआती 3 बॉल पर तीन लंबे छक्के लगा दिए, यहीं तीसरी बॉल पर डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नोबॉल बताया, जबकि अंपायर ने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया था, तभी अंपायर के फैसले से गुस्साए पंत ने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया, इसी बीच राजस्थान टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल थे कि बीच में खड़े हो गए और किसी को नहीं जाने दे रहे थे।

read more: स्कूलों में अब होगा क्वारंटीन रूम, टीचर रोज जानेंगे बच्चों का हाल…सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

चहल ने थप्पड़ जड़ा

कप्तान पंत के बुलाने पर कुलदीप यादव डगआउट की ओर जाने लगे तो चहल उन्हें रोकने के लिए अड़ गए, जब कुलदीप नहीं माने तो चहल ने मजाकिया अंदाज में कुलदीप को थप्पड़ भी जड़ दिया, यह सब मजाकिया अंदाज में ही हुआ, यह सब माजरा देख नोनस्ट्राइक पर खड़े रोममैन पावेल भी हंसने लगे।

राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच गंवा दिया, कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए, जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े।