नई दिल्ली: Dhanashree verma Do this in Car with Boyfriend भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का नाम अक्सर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जाता है। युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी में अय्यर को कई बार धनश्री के साथ भी देखा गया है, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। लेकिन इस बीच धनश्री वर्मा का एक युवक के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Dhanashree verma Do this in Car with Boyfriend दरअसल धनश्री वर्मा ने लॉंग डिस्टेंस रिश्लेशनशीप वालों के लिए एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो एक युवक के साथ कार में सवार नजर आ रही है। इस वीडियो में कार सवार युवक ने धनश्री वर्मा के प्रेमी का किरदार निभाया है। दोनों के बीच कार में लॉंग डिस्टेंस रिश्लेशनशीप को लेकर बात होती है। धनश्री वर्मा अमेरिका जाना चाहती है, जिसे उसका प्रेमी रोकता है।
Read More: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित 16 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
वहीं, इस दौरान धनश्री वर्मा अमेरिका जाने की जिद करते हुए कहती है कि बाकी कपल भी डिस्टेंस रिश्लेशनशीप में रहते है, वो भी वीडियो कॉल पर पार्टी करते हैं सब कुछ करते हैं। इसके बाद धनश्री कार से उतर जाती है और कहती है कि कल अगर मत जाओ के अलावा कुछ और कहना हो तो एयरपोर्ट आ जाना और वह चली जाती है। धनश्री वर्मा के इस वीडियो पर उनके फैन्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।