शंघाई, छह अक्टूबर (एपी) तीसरे वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव सोमवार को शंघाई मास्टर्स के अपने पहले ही मैच में 54वीं रैंकिंग के आर्थर रिंडरनेक से 4-6, 6-3, 6-2 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
ड्रा में बचे सबसे उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी ज्वेरेव ने पहला सेट जीतकर शुरुआती बढ़त बनाई थी लेकिन इसके बाद वे लय खो बैठे और पूरे मैच में एक बार भी रिंडरनेक की सर्विस नहीं तोड़ सके।
रिंडरनेक ने दूसरे सेट में एक और तीसरे सेट में दो बार ब्रेक पाकर दो घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में जीत दर्ज की।
तीस साल के रिंडरनेक ने इस साल विम्बलडन में भी ज्वेरेव को पहले ही दौर में पांच सेटों में हराया था।
रिंडरनेक के लिए यह सत्र अब तक शानदार रहा है । उन्होंने इस साल करियर के सर्वाधिक 23 मैच जीते हैं और वे किसी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के चौथे दौर में तीसरी बार पहुंचे हैं।
उनका अगला मुकाबला जीरी लेहेका से होगा। लेहेका ने डेनिस शापोवालोव को 6-4, 6-4 से हराया।
इससे पहले सातवें वरीय एलेक्स डि मिनौर ने कमिल मजच्रजक को 6-1, 7-5 से शिकस्त दे कर इस साल की 36वीं जीत दर्ज की। वह इस साल अब सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।
डि मिनौर के सामने अब नुनो बोर्गेस की चुनौती होगी, जिन्होंने शांग युनचेंग को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया।
फेलिक्स ऑगर-अलियासेम ने जेस्पर डी जोंग को 6-4, 7-5 से हराया और 12वीं वरीयता प्राप्त यह खिलाड़ी अब आठवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेट्टी से भिडेंगा। मुसेटी ने हमवतन इटली के लुसियानो डार्डेरी को 7-5, 7-6 से हराया।
गत विजेता सिनर रविवार को टैलोन ग्रीक्सपूर के खिलाफ 7-6, 5-7, 2-3 से पिछड़ रहे थे, जब उन्हें ऐंठन के कारण मैच से हटना पड़ा।
अमेरिका के लर्नर टीएन ने कैमरन नॉरी को 7-6, 6-3 से हराया।
एपी आनन्द नमिता
नमिता