आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

आगरा,18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 4495 हो गयी है। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि जिले में 82 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जिससे अब तक 3530 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 850 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज ने दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या 117 पर पहुंच गयी है।

दूसरी ओर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पतालकर्मियों ने महिला के आभूषण चुरा लिये हैं ।

सहारनपुर के शहर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि मरने वाली महिला के परिजनों का आरोप है कि मृत महिला के आभूषण कोविड अस्पताल के कर्मचारियों ने ही गायब किये हैं जिन्हे बरामद करने के लिये दिवंगत महिला के पति ने थाना सरसावा मे तहरीर दी है ।

भाषा सं रंजन

रंजन

ताजा खबर