महाराष्ट्र में 161 और पक्षियों की मौत

महाराष्ट्र में 161 और पक्षियों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 28, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को 161 पक्षी मृत मिले हैं, जिनमें 129 कुक्कुट पक्षी भी शामिल हैं । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

आधिकारिक बयान के अनुसार, बुधवार को 19 कौए और 13 अन्य पक्षी भी मृत मिले हैं । इन पक्षियों में तोता एवं गौरैया शामिल है।

बयान में कहा गया है कि आठ जनवरी के बाद से प्रदेश में अब तक 19,238 पक्षियों की मौत हो चुकी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश के संक्रमित क्षेत्रों में अब तक 66,570 कुक्कुट पक्षी, 13 बत्तख, 40531 अंडे एवं 56331 किलोग्राम दाना नष्ट कर दिया गया है ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा