भंडारे का प्रसाद खाकर 29 लोग पहुंचे अस्पताल, सूखने लगा था मरीजों का गला, पेट में हो रहा था दर्द

भंडारे का प्रसाद खाकर 29 लोग पहुंचे अस्पताल, सूखने लगा था मरीजों का गला, पेट में हो रहा था दर्द

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

कन्नौज: कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुखैया में भागवत कथा के बाद शनिवार की रात को आयोजित भंडारे के दौरान प्रसाद खाने से 29 लोग बीमार हो गए। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बीमारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों को पेट में दर्द और गला सूखने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों ने इसे भोजन विषाक्तता का मामला बताया है। सभी बीमार लोग खतरे से बाहर हैं।

Read More: ग्वालियर-पुणे फ्लाइट 29 मार्च से होगी शुरू, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान सेवा के लिए लिखा था पत्र

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बीमारों का हाल चाल लिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि अस्पताल लाये गए सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। गाँव में भी चिकित्सकों का दल भेजा गया है। गाँव में एसडीएम सदर गौरव शुक्ला और क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद सिंह स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Read More: राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपए जमा, घर-घर चंदा लेना बंद, अब ऐसे दान कर सकते हैं राशि