छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाने वाला राजिम कुंभ बुधवार रात तीन लाख से भी ज्यादा दीयों की रौशनी से सराबोर हो गया. सुबह से ही राजिम को रौशन करने की तैयारियां शुरू हो गई थी.
दियों की रौशनी से रोशन हुआ राजिम pic.twitter.com/CwQFi45uZQ
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 8, 2018
जिला प्रशासन और राजिम की स्थानीय जनता के साथ-साथ स्कूली छात्रों और कई सामाजिक संस्थाओं ने इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दिया.
Glimpses of rajim kumbh pic.twitter.com/bD4fGEuygo
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 8, 2018
देखिए वीडियो-
रौशन हुआ राजिम pic.twitter.com/lPQnWtFASC
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 8, 2018
धार्मिक न्यास के साथ-साथ कुछ सरकारी विभागों को इस आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. कर्मचारी इस आयोजन को सफल बनाने किए सुबह से ही जुटे हुए थे, और शाम होने के बाद इनकी मेहनत रंग लाई. तीन लाख 60 हजार 108 दीयें प्रज्वलित कर राजिम कुंभ को रौशन किया गया. आठवें दिन संत समागम भी शुरू हुआ. लिहाजा संतो के साथ बड़ी संख्या में कुंभ में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
वेब डेस्क, IBC24